सड़क पर बह रहा नल-जल योजना का पानी

कीचड़ से आमजन परेशान, हादसे की रहती है आशंका

By AMIT JHA | November 8, 2025 11:10 PM

संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर में नल-जल योजना में लापरवाही का खामियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वार्ड संख्या चार स्थित हॉस्पिटल चौक के समीप जलापूर्ति पाइप भारी वाहनों की आवाजाही से क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसके कारण पाइप से लगातार पानी रिसने से सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. सुबह और शाम के समय जब भी पानी की सप्लाई की जाती है, तब सड़क पर पानी बहने लगता है. इससे पूरी सड़क कीचड़मय हो गयी है. लगातार पानी बहने से सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कई बार राहगीर फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नल-जल योजना की पाइपलाइन बिछाने के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. इसके कारण कुछ ही महीनों में पाइप फटने और लीक होने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वार्ड पार्षद कुमारी दीपिका ने बताया कि नल-जल योजना में गंभीर अनियमितता बरती गयी है. वार्ड की आधी आबादी अबतक इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पायी है. पाइपलाइन की खराबी के कारण जलापूर्ति भी बाधित हो रही है. वही सड़कों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस समस्या की जानकारी कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी, लेकिन अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कर सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की है, ताकि उन्हें जलजमाव और दुर्घटनाओं की परेशानी से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है