मुंगेर इमरजेंसी में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कूल्हे की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन

मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां शनिवार को 65 वर्षीय शाहीन परवीन के कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 19, 2025 12:21 AM

मुंगेर. मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां शनिवार को 65 वर्षीय शाहीन परवीन के कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया. जो पिछले कुछ महीनों से कुल्हे के दर्द से परेशान थी. महिला के परिजनों ने इस मुश्किल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया. मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल के डॉ हर्षबर्धन ने बताया कि बेगूसराय जिले के छोटी बलिया निवासी 65 वर्षीय शाहीन परवीन का 20 वर्ष पूर्व बाएं कुल्हे की सर्जरी हुई थी. कुछ महीने से वह कुल्हे की दर्द से परेशान थी. जो कुछ दिन पहले यहां दिखाने आयी तो उसका एक्स-रे कराया गया. जिसमें कुल्हे की हड्डी फ्रेक्चर पाया गया. महिला कई तरह के गंभीर संक्रमण रोग से पीड़ित थी. महिला के परिजनों ने बताया कि बहुत जगह दिखाया, लेकिन तरह-तरह की बीमारी के कारण किसी ने सर्जरी करने की सलाह नहीं दी. लेकिन यहां हमलोगों ने उनके बीमारी का गहन अध्ययन किया और सर्जरी करने का फैसला लिया. पटना से सिनियर आर्थोंपेडिक सर्जन डॉ सूर्य प्रकाश और उनकी टीम को बुलाया गया. जिन्होंने कुल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया. इस ऑपरेशन में लगभग छह घंटे का समय लगा. डॉ हर्षबर्धन ने कहा कि कम खर्च पर बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना मुंगेर इमरजेंसी का एक मात्र उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है