छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने एक स्वर में गाया राष्ट्रीय गीत

वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMIT JHA | November 7, 2025 8:53 PM

जमालपुर. वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां छात्र-छात्राओं, प्राचार्य, अभिभावक और स्थानीय नागरिकों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गीत गाया. प्रधानाचार्य छठू साह ने बताया कि बिहार सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन अनिवार्य करने का निर्देश जारी किया था. विद्यालय ने इसे न केवल पूरा किया, बल्कि भव्य रूप में इसे प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है. उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा कि सरकार का यह कदम युवाओं में देश प्रेम की ज्योत जलाने जा रहा है. आचार्य विपिन चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता दिवस की भावना से प्रेरित था. हमारे छात्र-छात्राएं प्रत्येक दिन वंदे मातरम गाते हैं. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कविता पाठ और राष्ट्रगान भी शामिल रहा. अंत में सभी ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गया. मौके पर जय हिंद, जय भारत, जय बिहार. वंदे मातरम से पूरा वातावरण गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है