शोरूम कर्मी ने ही चुराए थे साढ़े आठ लाख रुपये, कैश के साथ गिरफ्तार

शोरूम कर्मी ने ही चुराए थे साढ़े आठ लाख रुपये, कैश के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 9:33 PM

असरगंज. दो माह पूर्व असरगंज थाना क्षेत्र के टीवीएस शोरूम के काउंटर से साढ़े आठ लाख रुपये की हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में चोरी के मुख्य आरोपी सनी कुमार को पनसाय गांव से सोमवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि सनी से पूछताछ एवं उसकी निशानदेही पर तीन अन्य चोरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी. साथ ही चोरी के छह लाख 54 हजार रुपये भी बरामद किया गया है. असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि दो माह पूर्व असरगंज के टीवीएस शोरूम के पीछे का दरवाजा तोड़कर शोरूम के काउंटर में रखे गये साढ़े आठ लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में चोरी के मुख्य आरोपी सनी कुमार समेत तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. सनी को पनसाय गांव से गिरफ्तार किया गया. जबकि उसकी निशानदेही पर मकवा पंचायत के पनसाय गांव निवासी विपुल कुमार, धीरज कुमार एवं विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. इन सभी के पास से चोरी की छह लाख 54 हजार रुपए राशि भी बरामद की गयी. इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह एवं सर्किल इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह थाना पहुंचे और गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी की घटना में टीवीएस शोरूम का एक कर्मी सनी कुमार शामिल था जिसने मास्टर माइंड की भूमिका निभायी थी. सनी ने इस वारदात को अंजाम देने में गांव के ही लड़कों को शामिल किया. पुलिस ने एक टीवीएस मोटर साइकिल को भी जब्त किया. इस छापेमारी में अनुसंधानकर्ता संजय कुमार, एसआई राजेश पासवान, मो. हसीब, पीएसआइ नेहा कुमारी, एएसआइ अमित कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version