17 से पीजी सेमेस्टर-1 व 20 मई को डीजे कॉलेज में होगी सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा
17 से 19 मई के बीच पीजी सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी.
मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज द्वारा अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा 17 मई से ली जायेगी. जबकि 20 मई को सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा होगी. जिसके लिये कॉलेज द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. साथ ही आंतरिक परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने बताया कि गुरूवार को कॉलेज में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि पीजी सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा कॉलेज में 17 से 19 मई तक ली जायेगी. जबकि पीजी सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा 20 मई को होगी. वहीं वाणिज्य विषयों की आंतरिक परीक्षा उक्त अवधि में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एलटी-1 में होगी. उन्होंने बताया कि 17 से 19 मई के बीच पीजी सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि 20 मई को पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर सभी सूचनाएं कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी है. जबकि विद्यार्थी अपने संबंधित विभाग से अन्य सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. हलांकि विभागाध्यक्ष स्थिति को देखते हुये छात्र हित में निर्णय ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
