तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रॉयल क्लब 3-1 गोल से विजयी
तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रॉयल क्लब 3-1 गोल से विजयी
मुंगेर. किसान क्लब द्वारा बरदह मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार को किसान क्लब बरदह का मुकाबला रॉयल क्लब बरदह के साथ हुआ. खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि जिप सदस्य निवास मंडल व मो परवेज चांद ने संयुक्त रूप से मैदान जाकर दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. खेल शुरू होते ही दोनों टीमों ने बेहतरीन मैच का प्रदर्शन दिखाया. खेल का पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर रहा. खेल का दूसरा हाफ भी बराबरी पर रहा. उसके बाद मैच का फैसला टाई ब्रेकर द्वारा किया गया. जिसमें रॉयल क्लब 3-1 गोल से विजयी घोषित की गई. मैच के उद्घोषक खेल प्रवक्ता महमूद आलम थे. जबकि निर्णायक मंडली में मो सरफराज, मो सद्दाम, मो वसीम शामिल थे. बेस्ट-18 का पुरस्कार रॉयल क्लब के मो सैफ को दिया गया. खेल प्रवक्ता ने बताया कि टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला एनसी बरदह और डी डॉन बरदह के बीच होगा. मौके पर मो शोएब, अब्दुल जब्बार, रामचरित्र सिंह, मो जहांगीर, मो रिजवान सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
