राजद ने महिलाओं को दी योजना की जानकारी

सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के रामदीरी गांव में शनिवार को राजद की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By BIRENDRA KUMAR SING | September 6, 2025 10:30 PM

मुंगेर. सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के रामदीरी गांव में शनिवार को राजद की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी ने की. जबकि मुख्य अतिथि राजद नेता सह मुंगेर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव मौजूद थे. संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बारी-बारी से अपने समाज व क्षेत्र की समस्याओं को रखा. महिलाओं ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि हमलोगों की जन समस्याओं को न देखने आये और न उसके निदान का प्रयास किया. अविनाश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं की समस्याओं को देख कर घोषणा की है कि अबकी चुनाव में हमारी सरकार बनने पर हर 18 वर्ष से ऊपर की गरीब महिलाओं को माई-बहन मान योजना के नाम से प्रति माह 2500 रुपये उनके खाते में देने का काम करेंगे. वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग माता महीनों को पेंशन के रूप में भी 1500 प्रतिमाह देने का काम करेंगे. साथ ही महंगाई को झेल रही माता-बहनों को रसोई गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपये में देने व हर घर को 200 यूनिट बिजली भी मुफ्त देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक समाज की माता-बहने आत्मनिर्भर नहीं होंगी, तब तक उस समाज का सभी मायने में विकास नहीं हो पायेगा. इस लिए युवा शक्ति के प्रतिक तेजस्वी यादव को सहयोग कीजिए. वहीं आपके अधिकार, मान-सम्मान को कायम रखेंगे. समाजसेविका रिंकू देवी, खुशबू देवी, सुनीता देवी ने महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं से समर्थन का भरोसा दिलाया. मौके पर राजद के प्रदेश सचिव गजेंद्र कु हिमांशु, जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान, आकाश दीप यादव, जिला महासचिव मो आविद हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है