छठ पूजा को लेकर ऊपरी नहर की सीढ़ियों पर बनायी गयी रंगोली
आस्था का महापर्व छठ पूजा शनिवार को कद्दू भात से आरंभ हो रहा है.
जमालपुर. आस्था का महापर्व छठ पूजा शनिवार को कद्दू भात से आरंभ हो रहा है. ऐसे में जहां आम लोगों में छठ पूजा को लेकर उत्साह का माहौल व्याप्त है और लोग छठ पूजा की तैयारी में लग गए हैं. वहीं नगर परिषद प्रबंधन भी छठव्रती महिलाओं को बेहतर और सुविधाजनक घाट उपलब्ध कराने के लिए तैयारियों में लगा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को काली पहाड़ी की ऊपरी नहर पर जीविका दीदी की टोली द्वारा स्थित सीढ़ियों पर रंगोली बनाकर घाट को और भी मनमोहक बनाया जा रहा है. नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत तीन छठ घाट आते हैं, जिसमें सबसे अधिक लोगों की उपस्थिति काली पहाड़ी ऊपरी नहर पर होती है. जहां करीब 30 हजार लोग छठ पूजा मनाने पहुंचते हैं. काली पहाड़ी की इस नहर की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. घाट पर लाइट भी लगा दी गयी है. इसके अतिरिक्त नहर में बैरिकेडिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है, ताकि छठ व्रती महिलाओं को पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम प्रत्येक छठ घाट को तैयार करने के कार्य का मॉनिटरिंग किया जा रहा है. मसोमात तालाब छोटी केशवपुर और सूर्य मंदिर तालाब बड़ी आशिकपुर में खतरे का निशान लगाकर बार रिकॉर्डिंग किया गया है. काली पहाड़ी नहर के घाट को और भी सुसज्जित करने के उद्देश्य से जीविका दीदी द्वारा रंगोली बनाकर बेहतर किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
