भक्ति व उल्लास से गूंज उठा राम जानकी ठाकुरबाड़ी
जिसके बाद जैसे ही भजन गूंजा, पूरे मंदिर परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण भक्तिमय हो उठा.
हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रसन्नडो गांव के राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर प्रांगण में रविवार को भजन संध्या का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया. जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. भजन गायक डॉ. सुधीर प्रसाद सिंह, वनबीर सिंह एवं अनंत झा ने अपनी मधुर वाणी से उपस्थित श्रोताओं को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना “जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा….” से हुई. जिसके बाद जैसे ही भजन गूंजा, पूरे मंदिर परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण भक्तिमय हो उठा. भजन मंडली के सदस्य महंत सुभाष सिंह ने अपनी प्रस्तुति से युवाओं को यह संदेश दिया कि “उम्र नहीं, उमंग जरूरी है. वहीं अनंत झा और श्रीराम मिश्रा की युगल प्रस्तुति “राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी…… पर श्रोता झूम उठे. दर्शकों ने इस प्रस्तुति को ऐसे अनुभव किया मानो स्वयं वृंदावन का साक्षात दर्शन कर रहे हों. कार्यक्रम में 15 वर्षीय बाल कलाकार अमृत आनंद अपने तबला वादन से सभी का केंद्रबिंदु बना रहा. भजन मंडली में हीरा सिंह, ढोलक मास्टर मन्ना झा, शैलेंद्र कुमार, फानो बाबा, दीपक सिंह, नकुल एवं टनटन सिंह ने सहयोग किया. संचालन हिमांशु कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि संगीत और प्रज्वलित दीपक हमें संस्कार और ऊर्जा दोनों प्रदान करते हैं. भजन संध्या के समापन पर पूरे ठाकुरवाड़ी प्रांगण में भक्ति, आनंद और उत्सव का वातावरण बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
