अंतर्राष्ट्रीय शौर्य दिवस पर वीरांगनाओं के शौर्य व बलिदान को किया नमन
अंतर्राष्ट्रीय शौर्य दिवस पर वीरांगनाओं के शौर्य व बलिदान को किया नमन
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के अग्रहण गांव स्थित पैक्स गोदाम में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय शौर्य दिवस मनाया गया. जिसमें वीरांगनाओं के शौर्य और बलिदान को नमन किया गया. समाजसेवी चंदन सिंह चौहान के संयोजन में आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने कहा कि मातृभूमि और स्वाभिमान की रक्षा हेतु जौहर करने वाली वीरांगनाएं सदा समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी. उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसी अनेक वीरांगनाओं ने अपने अदम्य साहस और बलिदान से न केवल महिलाओं के गौरव को ऊंचा किया. बल्कि समाज में अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा का संदेश भी दिया. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वीरांगनाओं के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करें. खड़गपुर का भी अपना पौराणिक इतिहास रहा है. उन्हाेंने बताया कि कई दशक पूर्व महारानी ज्योतिर्मयी की पांच अविवाहित कन्या राजलक्ष्मी, रत्न लक्ष्मी, ऐश्वर्य लक्ष्मी, मुक्तावति और नैनावती पर इस्लाम कुबूल करने का दबाव डाला जाने लगा. जिसके बाद पांचों कन्याओं ने शत्रुओं के हाथ पड़ने की बजाय भागकर जल समाधि ले लेना ही बेहतर समझा. पांचों वीर क्षत्राणियों ने परम्परागत जौहर को प्राप्त किया. इन्हीं पांचों कन्याओं के नाम पर पंचकुमारी का नाम पड़ा. मौके पर गणमान्य लोगों ने वीरांगनाओं की प्रतिमूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में भीम सिंह, सौरव सिंह, सन्नी सिंह, सोनू सिंह, सिंटू सिंह, आशु सिंह, रंजन सिंह, अमलेश सिंह, रजनी सिंह, चितरंजन सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
