झाड़-झंखार के बीच जंगल जैसे परिवेश में रहने को विवश रेलकर्मी
एक ओर रेलवे 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है, तो दूसरी ओर जमालपुर के रामपुर कॉलोनी में पसरी गंदगी स्वच्छता पखवाड़ा को मुंह चिढ़ा रही है.
रामपुर रेलवे कॉलोनी में रेलवे के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की उड़ रही धज्जियां
जमालपुर. एक ओर रेलवे 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है, तो दूसरी ओर जमालपुर के रामपुर कॉलोनी में पसरी गंदगी स्वच्छता पखवाड़ा को मुंह चिढ़ा रही है. हाल यह है कि जगह-जगह गंदगी की अंबार लगा है तो रेलवे क्वार्टरों के बीच उगे झाड़-झंखार और नालियों की समुचित सफाई नहीं होने से कॉलोनीवासी परेशान हैं.बताया गया कि रामपुर रेलवे कॉलोनी में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है. बड़े नाले की सफाई नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बन जाती है. शनिवार की सुबह हुई बारिश से भी रामपुर कॉलोनी के कई क्षेत्र में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसके अतिरिक्त कॉलोनी क्षेत्र में कई जगह पर गंदगी पसरी है. और तो और दो रेलवे क्वार्टर के बीच उगे झाड़-झंखार से जंगल बना हुआ है. कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मियों ने बताया कि स्वच्छता इस रेलवे कॉलोनी से पूरी तरह नदारत हो चुकी है. रेलकर्मियों ने बताया कि समय पर भुगतान नहीं किए जाने के कारण कॉलोनी क्षेत्र में सफाई करने वाले सफाई मजदूर अक्सर हड़ताल पर चले जाते हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद मुकेश शर्मा ने बताया कि साफ-सफाई के अभाव में रेलवे क्वार्टर में स्वच्छता ही सेवा अभियान दम तोड़ चुका है. रेल प्रशासन के डर से कोई भी रेलकर्मी सामने आने से परहेज करते हैं. विदित हो कि तीन दिन पूर्व मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल ने कॉलोनी में रहने वाले लोगों से मिलकर वहां की व्यवस्था और रेल कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया था. इस दौरान रेलकर्मियों ने कॉलोनी में सफाई की समस्या से अवगत कराया था. जिस पर मुख्य कारखाना प्रबंधक ने संबद्ध सक्षम अधिकारी को कड़ी नसीहत दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
