कैंप लगा कर सफाईकर्मियों को दें ईपीएफ कटौती की जानकारी
प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया आदेश
मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि एजेंसी के तहत कार्यरत सफाईकर्मियों को एक सप्ताह के अंदर कैंप लगा कर ईपीएफ कटौती व ईएसआइसी के बारे में जानकारी दे. मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित सहित अन्य मौजूद थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नगर निगम में साफ-सफाई के लिए चयनित एजेंसी द्वारा ईपीएफ कटौती एवं ईएसआईसी के संबंध में अभी तक विधिवत जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. नगर आयुक्त को एजेंसी द्वारा ईपीएफ कटौती एवं ईएसआईसी के संबंध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. विदित हो कि पूर्व में ही प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर नगर निगम के चयनित सफाई एजेंसी के कार्यों एवं भुगतान की जांच के लिए जांच दल का गठन किया गया है. जांच दल ने अपने जांच के क्रम में बताया है कि ईपीएफ कटौती एवं ईएसआईसी के संबंध में एजेंसी के अधिकतर कर्मियों को जानकारी नहीं है. जबकि कर्मियों के मोबाइल पर ईपीएफ कटौती की जानकारी प्राप्त नहीं होती है. प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर आयुक्त को एक सप्ताह के अंदर कैंप लगाने का निर्देश दिया. जहां ईपीएफ कटौती एवं ईएसआईसी के संबंध में एजेंसी द्वारा अपने सभी कर्मियों को जानकारी दी जाये. जिन कर्मियों का मोबाइल नंबर ईपीएफ से नहीं जुड़ा है. उन कर्मियों को ईपीएफ कटौती की जानकारी प्राप्त करने के मोबाइल नंबर से जोड़ दिया जाये. उन्होंने नगर आयुक्त ईपीएफ कटौती एवं ईएसआईसी कटौती के संबंध में पूर्ण पारदर्शिता रखने एवं नियमों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
