एसकेआर कॉलेज बरबीघा के प्राचार्य व प्रधान लिपिक को मिली चेतावनी

एसकेआर कॉलेज, बरबीधा में बीते दिनों अतिथि शिक्षक डॉ मनोज कुमार व कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार के बीच उत्पन्न विवाद के बाद जांच कमेटी की रिर्पोट के आधार पर कुलपति ने प्राचार्य को शिक्षक व कर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में कॉलेज के संचालन का निर्देश दिया है

By AMIT JHA | October 18, 2025 6:37 PM

पूर्व में अतिथि शिक्षक और प्राचार्य के बीच हुए विवाद के बाद जांच कमेटी की रिर्पोट पर कुलपति ने दी चेतावनी

मुंगेर

एसकेआर कॉलेज, बरबीधा में बीते दिनों अतिथि शिक्षक डॉ मनोज कुमार व कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार के बीच उत्पन्न विवाद के बाद जांच कमेटी की रिर्पोट के आधार पर कुलपति ने प्राचार्य को शिक्षक व कर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में कॉलेज के संचालन का निर्देश दिया है. साथ ही कॉलेज के प्रधान लिपिक जितेंद्र कुमार को भी अपने कार्य पर ध्यान रखने तथा शिक्षकों के साथ गरिमामय आचारण करने की चेतवानी दी गयी है. इसके लिए कुलसचिव कार्यालय ने पत्र भी जारी किया है.

कुलसचिव कार्यालय के पत्र में कहा गया है कि एसकेआर कॉलेज, बरबीधा में अतिथि शिक्षक डॉ मनोज कुमार एवं प्राचार्य प्रो संजय कुमार के बीच उत्पन्न विविाद को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी 14 अक्तूबर को बनायी गयी थी. जिसमें कमेटी द्वारा जांच के बाद अपनी रिर्पोट विश्वविद्यालय को समर्पित की गयी. जिसके आधार पर कुलपति द्वारा प्राचार्य को कई निर्देश दिये गये हैं. जिसमें कहा गया है कि जंतुविज्ञान के अतिथि शिक्षक डॉ मनोज कुमार को प्राचार्य द्वारा कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगाना अनुचित, असंवैधानिक एवं अपने अधिकार की सीमा का अंतिक्रमण है. ऐसे में डॉ मनोज कुमार के कॉलेज में प्रवेश निषेध के प्राचार्य के आदेश को निरस्त किया जाता है. साथ ही अतिथि शिक्षक को यह आदेश दिया गया है कि वह पूर्व की तरह अपने अध्यापन कार्य का संचालन महाविद्यालय में करेंगे. इसके अतिरिक्त प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि कर्मियों एवं शिक्षकों के साथ एक सौहार्दपूर्ण वातावरण रखकर महाविद्यालय का संचालन करें. इसके अतिरिक्त कॉलेज के प्रधान लिपिक जितेंद्र कुमार को चेतावनी दी गयी है कि वे अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित रख कर एवं शिक्षकों की गरिमा के अनुरूप ही शिक्षकों के साथ आचरण करेंगे. भविष्य में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

सेवानिवृत्त प्रयोग प्रदर्शक के प्रवेश पर भी रोक

मुंगेर : जांच कमेटी की रिर्पोट के अनुसार कुलपति के निर्णय में कहा गया कि अवकाश प्राप्त कॉलेज के प्रयोग प्रदर्शक प्रफुल्ल कुमार को बिना विश्वविद्यालय की अनुमति के प्रतिदिन महाविद्यालय में आने देना एवं महाविद्यालय के क्रियाकलापों में हस्तक्षेप करना पूर्णत अनुचित है. इसको लेकर प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि अवकाश प्राप्त प्रयोग प्रदर्शक प्रफुल्ल कुमार के महाविद्यालय आने पर तत्काल प्रभार से रोक लगायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है