सोने का लॉकेट बेचने पहुंचे उच्चके की लोगों ने जमकर की धुनाई

शहर के गांधी चौक स्थित एक आभूषण दुकान में सोने का लॉकेट बेचने पहुंचा एक उच्चका को स्वर्णकारों ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया और भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी

By BIRENDRA KUMAR SING | September 12, 2025 10:38 PM

मुंगेर. शहर के गांधी चौक स्थित एक आभूषण दुकान में सोने का लॉकेट बेचने पहुंचा एक उच्चका को स्वर्णकारों ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया और भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके पास से एक सोने का लॉकेट सहित दो चांदी का लॉकेट बरामद किया. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने उसे पकड़ कर कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार को एक युवक एक सोने का लॉकेट व दो चांदी का लॉकेट बेचने के लिए गांधी चौक स्थित स्वर्ण आभूषण दुकान पर पहुंचा. लेकिन स्वर्णकार से उसे पहचान लिया कि यह उच्चका है. कोतवाली थाना पुलिस ने छिनतई करने वाला एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. दुकानदार ने चलाकी से स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. दो-तीन मिनट में ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सीसीटीवी फुटेज में बच्चे के गले से लॉकेट छिनने वाले उच्चका की पहचान होते ही भीड़ उस पर टूट पड़ी और लात-घूंसों की बारिश कर दी. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची तो उच्चका को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसका मुंगेर सदर अस्पताल में पहले इलाज कराया गया, बाद में उससे कोतवाली थाना में पूछताछ हुई. गिरफ्तार उच्चका शहर के दारू गोदाम गुलजारपोखर का रहने वाले राधेश्याम साह का पुत्र विकास कुमार बताया जा रहा है.

बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीन भागा था उच्चका

पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि उसने गुरुवार को दो बार छिनतई का प्रयास किया. पहली घटना वह छोटीकेलाबाड़ी में एक महिला के गले से सोने की छीन कर भागने का प्रयास किया. जिसमें उसे सफलता नहीं मिली. जिसके बाद वह मयूर चौक के समीप एक बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीनने में सफल रहा. उसने बताया कि एक 12-13 वर्ष का बच्चा साइकिल से कोचिंग करने के लिए जा रहा था. उसके गले में पहने सोने के लॉकेट पर उसकी नजर पड़ी. जिसके बाद उसने बालक से कहा कि उसके पैर में दर्द है, कुछ दूर साइकिल से छोड़ दो. बालक ने उसे लिफ्ट दिया. जब वह मयूर चौक के पास पहुंचा तो उसके गले से सोने का लॉकेट छीन कर फरार हो गया. जिसके साथ छिनतई की घटना हुई थी, वह घोषी टोला निवासी विशाल कुमार उर्फ बंटी सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अरव कुमार था. सीसीटीवी फुटेज में उच्चका साफ दिखाई दे रहा था. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि दारु गोदाम गुलजारपोखर निवासी विकास कुमार चोरी का सोने का लॉकेट एक स्वर्ण आभूषण दुकान पर बेचने आया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पुछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है