नल-जल योजना का मोटर खराब होने के बाद पानी के लिए मोहल्लेवासी परेशान

नल-जल योजना का मोटर खराब होने के बाद पानी के लिए मोहल्लेवासी परेशान

By ANAND KUMAR | August 7, 2025 12:17 AM

तारापुर. तारापुर नगर पंचायत क्षेत्र के गाजीपुर गांव में नल-जल योजना का विद्युत मोटर पिछले पांच दिनों से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और मुहल्लेवासी परेशान हैं. जबकि जिनके घर निजी बोरिंग है. वैसे लोगों के घर से पानी लाकर लोगों को किसी तरह अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. ग्रामीण मोबिन आलम ने कहा कि हमलोग प्रतिनिधि को कहते हैं, प्रतिनिधि अधिकारी को कहते हैं, फिर भी खराब मोटर को ठीक नहीं किया जा रहा है और पानी नहीं मिल पा रहा है. आसिया बेगम कहती है कि जिन घरों से हमलोग पानी लाते हैं, आखिर कितने दिनों तक लाएंगे. उनके घर से लाने में भी तो लाज-शर्म आती है. शम्स आलम ने बताया कि पानी की किल्लत के कारण चार दिनों से स्नान नहीं किये हैं. दूसरे के घर से अगर एक-दो बाल्टी पानी लाते हैं तो वह तो शौचालय में ही खत्म हो जाता है. शरीफ उस्ताद ने कहा कि पीएचईडी विभाग के पास कोई व्यवस्था नहीं है, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. वार्ड पार्षद संजीदा खातून नगर पंचायत के टैंकर से अपने वार्ड के लोगों को पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इधर पीएचईडी के कनीय अभियंता ने बताया कि जलमीनार का मोटर जल गया था. क्योंकि इसकी गहराई बहुत अधिक है और मोटर की कैपेसिटी भी अधिक है. इसलिए इसे निकालने और इंस्टॉल करने में समय लगता है. उन्होंने उम्मीद जताया कि देर रात तक संवेदक द्वारा मोटर लगा दिया जाएगा और गुरुवार से मुहल्लेवासियों को पानी की आपूर्ति होने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है