जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त डायवर्सन पार कर रहे लोग

जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त डायवर्सन पार कर रहे लोग

By ANAND KUMAR | August 6, 2025 10:50 PM

हवेली खड़गपुर. पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा नदी उफान पर है. हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में बने तीन डायवर्सन नदी की तेज उफान में क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे खड़गपुर-तारापुर मार्ग में यातायात ठप हो गया है. डायवर्सन पर लोहे का पाइप व चदरा डालकर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर डायवर्सन से आवागमण कर रहे हैं. मालूम हो कि बीते जुलाई माह में भी बारिश होने से खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में तीन स्थानों पर बने डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गये था. इससे लगभग 10 दिनों तक आवागमन प्रभावित रहा. अगस्त माह के शुरुआती दिनों में भी मूसलाधार बारिश हुई. पिछले एक सप्ताह से खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में वाहनों का परिचालन ठप है. ऐसी परिस्थिति में चार पहिया व बाइक चालकों को घुमावदार रास्ते का प्रयोग कर खड़गपुर व तारापुर जाना पड़ता है. नगर परिषद के डंगरी नदी स्थित डायवर्सन के नदी की धार में बह जाने के बाद कैथी, महकोला, तुलसीपुर, धपरी, ताजपुर समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की छात्र-छात्राएं, दैनिक मजदूर, कामगार, दैनिक कर्मचारी और ग्रामीण डंगरी नदी में लोहे के पाइप और टिन का चदरा बिछा कर आवश्यक काम को लेकर आवाजाही कर रहे है. छात्र-छात्राएं इसी पतले पाइप को पकड़ कर नदी की धार के बीच से विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान पहुंच रही है. यूं कहें कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं. जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है