बाल दिवस पर याद किये गये पंडित नेहरू, लगायी गयी पुस्तक प्रदर्शनी

प्रखंड के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | November 14, 2025 9:30 PM

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. प्रातःकालीन विशेष सभा में प्राचार्य अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया और नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में पंडित नेहरू के योगदान से परिचित कराया गया. प्राचार्य ने कहा कि बच्चे ही हमारे भविष्य हैं. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर साल इस दिन को यादगार बनाते हैं. मुंतशिर आलम ने नेहरू जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू जी का बच्चों से प्रेम ही था. जो आज हमें इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने की प्रेरणा देता है. इसके बाद विद्यालय पुस्तकालय में पुस्तक सप्ताह के अंतर्गत एक आकर्षक पुस्तक प्रदर्शनी लगायी गयी. जहां छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक और कहानी पुस्तकों को देखा. संध्याकालीन सत्र में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति दिखायी. साथ ही एक से बढ़कर एक कला की प्रस्तुति दी. मौके पर केसी कुमार, राजीव रंजन, आलम, बीएस ग्रेवाल, अजय कुमार, सुशील कुमार, एसके नीरज, कुलदीप मिश्रा, सुजीत कुमार, श्रीकांत वर्मा, सुजीत चौबे, दिलीप कुमार, बलराम साहू, कृष्णा रानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है