हर रिश्ते से नौ महीने ज्यादा रिश्ता मां का होता है : अजाना घोष
सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में शुक्रवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मुंगेर. सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में शुक्रवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रांतीय संयोजिका राखी सिंहा, कार्यक्रम की अध्यक्षा अजाना घोष, कार्यक्रम प्रमुख रुची सहायक, वरिष्ठ आचार्या अल्पना शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. कंचन कुमारी ने सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम की प्रस्तावना में कहा कि नारी के अंदर सप्त शक्तियां मौजूद रहती हैं, वे शक्तियां हैं श्री, वाक, कीर्ति, स्मृति, मेधा ,धृति व क्षमा. श्रीमद् भगवत गीता के 10वें अध्याय के 24वें श्लोक में इसका वर्णन है. राखी सिंहा द्वारा परिवार प्रबोधन पर मार्गदर्शन किया गया. आज के माहौल में भारत जैसे देश में परिवारों की जो स्थितियां बन रही है और जो होनी चाहिए उस पर अपनी बातों को रखी. उन्होंने बताया कि पश्चिमी कारण से भारतीय परिवारों को बचाने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए और उसमें हमारा क्या योगदान होना चाहिए, हमारी क्या भूमिका होनी चाहिए, किस प्रकार हम अपने परिवार को और अपने समाज को पश्चिम के आंधी से बचा सकते हैं, इस पर मार्गदर्शन किया. अनुराधा द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सती, सीता चरण, संतोष यादव, अरुणा, आसफ अली, मीरा कुमार, तारा रानी श्रीवास्तव, जगदंबा देवी, सीता देवी, शारदा सिन्हा, चंद्रावती देवी, कमलेश्वरी देवी, माया देवी, निरुपमा पांडेय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए. मिली द्वारा दो प्रेरणादायी महिला सावित्रीबाई फुले एवं भगिनी निवेदिता के रूप को बहनों के बारे में बताया. अल्पना द्वारा भारत के विकास में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की गयी. अजाना घोष ने कहा कि हर रिश्ते से नौ महीने ज्यादा रिश्ता मां का होता है. स्त्री पीहर और ससुराल दोनों घरों को मर्यादा में रहकर संंभालती हैं. स्त्री में भक्ति सिर्फ ईश्वर के प्रति ही नहीं होती, बल्कि रिश्तों और गैरों के प्रति भी रहती है. स्त्री की मेघा शक्ति पुरुष से अधिक होती है. वह घर के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियां भी सुगमता पूर्वक निर्वहन कर सकती है. मौके पर दो विशिष्ट माता बबीता कुमारी और मंजुला शुक्ला को सम्मानित किया गया. जबकि दो अभिभाविका पूजा कुमारी और अर्चना गुप्ता ने अपना अनुभव साझा किया. शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
