अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सम्मान एवं प्रतियोगिता का आयोजन

विजेता प्रतिभागियों को अधिकारियों ने अंग-वस्त्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया.

By ANAND KUMAR | December 3, 2025 7:26 PM

संग्रामपुर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग एवं बुनियाद केंद्र संग्रामपुर द्वारा दिव्यांगजन सम्मान एवं विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अनीश रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बुनियाद केंद्र के सेंटर मैनेजर अमित कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट अतुल कुमार सिंह, लेखापाल अमित कुमार, अनिशा कुमारी, बेबी कुमारी, कुंदन कुमार मौजूद थे. प्रतियोगिता के मेंढक दौड़ में पीयूष राज प्रथम, नाकू द्वितीय और पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जबकि नींबू दौड़ में साहिल, किस्टू एवं आराध्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. घड़ी दौड़ में सरवन, यीशु, बलिराम, गिरिजा तो सामान्य दौड़ में रमाशंकर, नीरज और शिवम ने बाजी मारी. म्यूजिक चेयर में दीपक कुमार प्रथम, गिरिजा मांझी द्वितीय और निशांत कुमार तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेता प्रतिभागियों को अधिकारियों ने अंग-वस्त्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया. सेंटर मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि 3 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह दिवस दिव्यांगजनों को प्रेरित करता है कि उन्हें सहारे की नहीं, बल्कि साथ और सम्मान की जरूरत है. उन्होंने समाज से दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता, सहयोग और स्नेह के साथ आगे आने की अपील की. कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के पदाधिकारी, कर्मी एवं चिकित्सक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है