जैविक खेती से आय में भी होगी वृद्धि

जैविक खेती से आय में भी होगी वृद्धि

By ANAND KUMAR | December 18, 2025 10:17 PM

बरियारपुर . आंबेडकर भवन में गुरुवार को अर्थ गंगा अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान में किसानों के लिए जैविक व प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सुष्मिता, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विनोद कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि संचालन एटीएम सुधीर कुमार तिवारी एवं समन्वयक राणा प्रताप सिंह ने किया. वैज्ञानिकों ने किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी. बताया कि प्राकृतिक खेती रासायनिक उर्वरक व उपकरणों के बिना किया जा सकता है. गाय के गोबर, गोमूत्र, गुड़ व नीम जैसे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर की जाने वाली खेती भी एक कृषि प्रणाली है, जो मिट्टी के स्वास्थ्य, जैव विविधता व किसानो की आय में वृद्धि करती है. यह शून्य बजट में खेती होती है. पर्यावरण के लिए अनुकूल है. इसमें बिजामृत, नीमास्त्र जैसे उत्पाद बनाकर उपयोग किया जाता है. इससे मिट्टी में उत्पादन क्षमता बढ़ती है. कम पानी में भी अच्छी पैदावार हो सकती है. इसके अलावे भी खेती से जुड़े कई तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया गया. मौके पर नवीन कुमार पंकज, समन्वयक भामिनी भूषण प्रसाद सिंह, एटीएम नासरा कयुम, सलाहकार राजू सिंह, भरत लाल सहित क्षेत्र के किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है