जन औषधि अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम पर हुआ ऑनलाइन ओरिएंटेशन

क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के पत्रानुसार विश्वविद्यालय एवं अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत समस्त एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित करना है.

By AMIT JHA | May 22, 2025 6:45 PM
जन औषधि अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम पर हुआ ऑनलाइन ओरिएंटेशन

प्रतिनिधि, मुंगेर जन औषधि अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम पर गुरुवार को एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता पीएमबीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि दाधीच ने किया. इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस कॉडिनेटर डा. मुनींद्र कुमार सिंह भी जुड़े थे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत माई भारत पोर्टल द्वारा संचालित 15 दिवसीय ईएलपी पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. माई भारत द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के सहयोग से देशभर के 1200 जन औषधि केंद्रों पर एक 15 दिवसीय अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य सेवा, दवा वितरण, स्टॉक प्रबंधन एवं सामाजिक सहभागिता का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के पत्रानुसार विश्वविद्यालय एवं अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत समस्त एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित करना है. माई भारत पोर्टल पर ईएलपी हेतु पंजीकरण करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया जाना है. जिसके लिये अंतिम तिथि 28 मई है. उन्होंने बताया कि मुंगेर के केवल दस युवा इस इंटर्नशिप प्रशिक्षण को प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version