छठ पूजा को लेकर अधिकारियों ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षा के लिए जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने जमालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

By AMIT JHA | October 24, 2025 8:33 PM

जमालपुर. त्योहार के मौसम में रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षा के लिए जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने जमालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसी सिलसिले में एरिया मैनेजर प्रवीण कुमार, सीनियर डिविजनल इंजीनियर-3 राजेश कुमार, डिविजनल सिग्नल और ट्रैफिक इंजीनियर जीके चौधरी, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आयुष बेहड़ा जमालपुर पहुंचे थे. अधिकारियों ने जमालपुर के विभिन्न प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से विभिन्न जानकारी ली और जमालपुर रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की भगदड़ न हो, इसे लेकर कई प्रकार के निर्देश दिये. अधिकारियों ने कहा कि रेल यात्री को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाना रेलवे की सर्वप्रथम जिम्मेदारी है. उन्होंने विभिन्न प्लेटफार्म के निरीक्षण के क्रम में जहां भी प्लेटफार्म का टाइल्स टूटा पाया गया. उसे तत्काल बदलकर नए टाइल्स लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जमालपुर में वैसे तो प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय उपलब्ध है, परंतु छठ पर्व के मौके पर अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में प्रतीक्षालय पर्याप्त नहीं होगा. ऐसे में शनिवार से पोर्टिको के बगल में टेंट लगाया जाएगा. जहां रेल यात्री बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे. बाद में अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है