कुख्यात अपराधी संजय बिंद पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार को एनएच-333 बी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कुख्यात अपराधी संजय कुमार सिंह उर्फ संजय बिंद को गिरफ्तार किया.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 7, 2025 8:01 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार को एनएच-333 बी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कुख्यात अपराधी संजय कुमार सिंह उर्फ संजय बिंद को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वह थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ मुफस्सिल थाने में कई मामले दर्ज हैं और फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि खगड़िया की ओर से श्रीकृष्ण सेतु होते हुए विभिन्न कांडों में फरार चल रहा वांछित अभियुक्त संजय बिंद टोटो से बांक मोड़ की ओर आ रहा है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने एक टोटो को एनएच-333 बी इंजिनियरिंग कॉलेज के समीप रुकने का इशारा किया, तभी एक व्यक्ति टोटो से कूद कर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं 4900 रुपये बरामद किया. पूछताछ में उसने अपना नाम संजय बिंद, घर सीताकुंड डीह बताया. उसके खिलाफ मुफस्सिल थाना में कई मामला दर्ज है. वह कई कांडों में फरार चल रहा था. हथियार बरामदगी को लेकर उसके खिलाफ अलग से मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है