फुटबॉल के फाइनल में एनसी बरदह ने सुजावलपुर को 2-0 से किया पराजित

हवाई अड्डा मैदान सफियासराय में खेले जा रहे नवटोलिया युथ फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 21, 2025 7:36 PM

मुंगेर. हवाई अड्डा मैदान सफियासराय में खेले जा रहे नवटोलिया युथ फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें एनसी बरदह की टीम ने सुजावलपुर को 2-0 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन खेल के 11 वें मिनट में ही एनसी बरदह के खिलाफ मो. दिलशेर ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. जिसके बाद खेल काफी रोमांचक हो गया. सुजावलपुर की टीम गोल बराबरी करने के लिए ताबड़तोड़ प्रहार किया. लेकिन बरदह के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी एवं गोलकीपर ने उसके प्रयास कर विफल कर दिया. दूसरे हाफ के खेल में बरहद की ओर से एक ओर गोल हुआ. लेकिन खेल समाप्ति तक सुजाबलपुर टीम की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ. इस तरह एनसी बरदह ने फाइनल मुकाबला 2-0 से जीत लिया. बेहतरीन खेल के लिए बरदह के खिलाड़ी दिलशेर को मैन ऑफ द मैच एवं मो सैफ को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को कप एवं पारितोषिक वितरित किया. मौके पर जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवराज सुमन, अभिषेक यादव, अंजलि यादव, डॉ उदय शंकर, भवेश कुमार बंटी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है