बिहार में छात्र को नकल करने से रोका तो टीचर को ही पहुंचाना पड़ गया अस्पताल, जानिए ऐसा क्या हुआ..

परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी को नकल करने से रोकने पर नाराज होकर कॉलेज से घर जा रहे वीक्षक को बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया. विद्यार्थी इकोनॉमिक्स विषय के सब्सीडियरी विषय की परीक्षा दे रहा था.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 12, 2023 6:01 PM

मुंगेर. बीआरएम कॉलेज में दूसरी पाली में परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी ने नकल करने से रोकने पर अपने वीक्षक (Examiner) हमला कर दिया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी इतनी पिटाई किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. यह मामला मुंगेर के बीआरएम कॉलेज का है. जहां विद्यार्थी स्नातक पार्ट-1 के के सब्सीडियरी पेपर की परीक्षा दे रहे थे. इसी बीच जमालपुर का एक विद्यार्थी इकोनॉमिक्स विषय के सब्सीडियरी पेपर की परीक्षा में नकल कर रहा था. वीक्षक डॉ प्रभात कुमार ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. जिससे वो नाराज हो गया.

नकल करने से रोकने पर हुआ नाराज

विश्वविद्यालय द्वारा जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-1 के विद्यार्थियों के सब्सीडियरी परीक्षा चल रही थी. इसी बीच केंद्र पर जेआरएस कॉलेज, जमालपुर का एक विद्यार्थी इकोनॉमिक्स विषय के सब्सीडियरी विषय की परीक्षा दे रहा था. जहां वीक्षक के रूप में डॉ प्रभात कुमार थे. उन्होंने एक छात्र को नकल करते पकड़ा. इसके बाद उसके पास से नकल की पर्ची भी छीन ली गयी. हालांकि उसे परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया, लेकिन नकल करने से मना करने पर छात्र नाराज हो गया.

बेल्ट से पीटकर किया घायल

पर्ची छीनने और नकल करने से रोकने पर नाराज छात्र ने अपना गुस्सा वीक्षक पर निकाल लिया. परीक्षा समाप्त होने के बाद वीक्षक डॉ प्रभात कुमार कॉलेज से निकलकर माधोपुर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच कॉलेज से कुछ दूर एक गली में पहुंचने पर उक्त छात्र वहां पहुंचा और डॉ प्रभात कुमार को बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया.

परीक्षा से किया निष्कासित

वहीं मामले को लेकर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ कंचन गुप्ता ने बताया कि वीक्षक से मारपीट को लेकर थाने में आवेदन दिया जा रहा है. वहीं मारपीट करने वाले परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version