मुंगेर जिला स्थापना दिवस का अधिकारियों ने किया आगाज, कलाकारों ने बांधी शमा
नागरिकों को विकास की रूप रेखा में अपना योगदान देने के लिए सर्वप्रथम नकारात्मक विचारधारा से बाहर निकल कर सकारात्मक धारा में आना होगा.
मुंगेर
मुंगेर जिला स्थापना दिवस को लेकर दिन भर कार्यक्रम का दौर चलता रहा. एक ओर जहां स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. वहीं शाम में किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर शामा बांध दिया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया.सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद एवं मेयर कुमकुम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि यह अत्यंत ही गौरव का क्षण है कि मुंगेर जिला आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है. आज हमलोग जिस मुंगेर को देख रहे हैं वह एक नए और अत्यंत ही विकसित रूप में नजर आ रहा है. इसे और भी विकसित रूप में देखने के लिए जिला प्रशासन सहित मुंगेर जिलावासियों के भी सहयोग की अपेक्षा है. यहां के नागरिकों को विकास की रूप रेखा में अपना योगदान देने के लिए सर्वप्रथम नकारात्मक विचारधारा से बाहर निकल कर सकारात्मक धारा में आना होगा. समस्याओं पर गौर करेंगे तो समस्याएं ही दिखेंगी, जरूरी है कि समस्या को देखकर उसके समाधान पर चर्चा करें और उसमें जिला प्रशासन के साथ अपनी भूमिका निभाएं.
जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर जिला की स्थापना की बात करें तो 1832 में इस जिले की स्थापना की बात सामने आती है. आज हम एक वृहत और विकास की धारा में बह रहे मुंगेर जिले को देख रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा मुंगेर जिला को वृहत रूप से विकसित करने के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका सीधा असर जिले के आर्थिक दृष्टिकोण पर दिख रहा है. पर्यटन की दृष्टिकोण से जिले में जो विकास की बयार चली है, उससे निश्चित रूप से मुंगेर जिला आने वाले पांच सालों में एक नई इबारत लिखेगा. मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान जितनी भी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है तथा जिस रफ्तार से उस पर कार्य चल रहा है, निश्चित रूप से आने वाला समय मुंगेर जिला एक नए रूप में दिखेगा. विकास की दिशा में मुंगेर ने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे जिलेवासियों सहित आस पास के क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार सहित अन्य सारी सुविधाओं के लिए अब परदेश नहीं जाना होगा. इसके लिए जिलेवासियों एवं युवाओं को जिले के विकास में अपनी भूमिका निभानी होगी, तभी हम एक बेहतर और विकसित जिले की कल्पना भी कर सकते हैं. एसपी सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, डीडीसी अजित कुमार सिंह, महापौर कुमकुम देवी ने भी अपने विचार रखे. स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ एक कार्यक्रम की प्रस्तुती की. कलाकारों कई आकर्षक गीत, नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति कर शमा बांध दिया. अधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह ने ताली बजा कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम का संचालन हीरो राजन ने किया.निभाया गया अन्न प्रशासन और गोद भराई का रस्म
कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस द्वारा अन्न प्रासन स्टाॅल लगाया गया था. जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा किया गया. जबकि जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं खीर खिलाकर अन्न प्रासन की रस्म पूरी की गयी. वहीं जिलाधिकारी द्वारा गर्भवति महिला को गोदभराई रस्म के तहत फल व अन्य सामग्री का किट उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
