profilePicture

सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंगेर ने बांका को 1-0 से हराया

टॉस बांका के कप्तान ने जीता

By ANAND KUMAR | April 7, 2025 8:15 PM
an image

बरियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, महदेवा बरियारपुर के मैदान पर आयोजित सात दिवसीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच डीएफसी बांका एवं यंग स्टार मुबारक चक मुंगेर के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजय कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया. मैच रेफरी मनीष कुमार ने बांका के कप्तान मनीष मुमू एवं मुंगेर कप्तान मो. सरफराज के बीच टॉस कराया. टॉस बांका के कप्तान ने जीता. इसके बाद 70 मिनट के खेल के पहले हाफ में दोनों टीम ने एक दूसरे पर जोरदार प्रहार करते हुए गोल करने का भर्सक प्रयास किया. लेकिन दोनों टीम का हर प्रयास विफल रहा. वहीं पहले हाफ के 31वें मिनट में बांका टीम के जर्सी नंबर 07 को हरा कार्ड दिखाया गया. जबकि दूसरे हाफ के 23वें मिनट में मुंगेर टीम के जर्सी नंबर 17 सरफराज ने टीम के लिए पहला गोल दागा और 1-0 से बढ़त बनाई. वहीं बांका टीम के खिलाड़ी के काफी प्रयास के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सकी. इस प्रकार मुंगेर की टीम एक गोल से विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुंगेर के सरफराज को दिया गया. मैच में सहायक रेफरी के रूप में मो. रजी अहमद, सुब्रत गौतम तथा ऑफिशियल रेफरी जयप्रकाश पंडित थे. खेल को सफल बनाने में समिति सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गगन कुमार, फुटबॉल प्रेमी विद्यानंद साह, दिलीप कुमार, जयप्रकाश सिंह, विजय सिंह, अनिल चौधरी सहित खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version