एसपी ऑफिस से महिला सिपाही का मोबाइल चोरी, पुलिस की उड़ी नींद
हाथ धोकर वापस लौटी और फाइल के नीचे मोबाइल ढुढ़ने लगी तो उसका मोबाइल गायब था.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सुरक्षा पर उठ रहा सवाल
मुंगेरमुंगेर में चोरों का मनोबल इतना अधिक बढ़ गया है कि वह पुलिस अधीक्षक ऑफिस तक को भी नहीं बख्शा. बुधवार को हिंदी शाखा में कार्यरत एक महिला सिपाही का मोबाइल कार्यालय ये चोरी कर ली गई. इस घटना को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गंभीरता से लिया और कोतवाली थाना पुलिस को बुला कर मोबाइल बरामदगी का सख्त निर्देश दिया है.
बताया जाता है कि महिला आरक्षी आशा कुमारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हिंदी शाखा में कार्यरत है. बुधवार की दोपहर वह लंच टाइम में लंच किया और हाथ धोने के लिए बाहर निकली. जब वह बाहर निकल रही थी तो उसने मोबाइल को अपने टेबल पर फाइल के नीचे रख दिया था. जब वह हाथ धोकर वापस लौटी और फाइल के नीचे मोबाइल ढुढ़ने लगी तो उसका मोबाइल गायब था. पहले उसे लगा कि कोई सहकर्मी मजाक में मोबाइल छिपा दिया होगा. उसने लगभग कार्यालय में कार्यरत सभी सहकर्मी से पूछताछ किया. लेकिन सभी ने मोबाइल लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद उसके मोबाइल से दूसरे मोबाइल से कॉल किया गया तो रिंग जा रहा था, लेकिन कोई उठा नहीं रहा था. दुबारा जब कॉल किया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आया. जिसके बाद महिला सिपाही ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. कुछ ही मिनट में वहां कोतवाली थाना की टीम भी पहुंच गया. जबकि साइबर टीम मोबाइल लोकेशन का पता लगाने में जुट गयी.पुलिस ऑफिस की सुरक्षा पर उठ रहा सवाल
मोबाइल चोरी की घटना भले ही काफी छोटी है, लेकिन जिस ऑफिस से मोेबाइल की चोरी हुई है. वह काफी मायने रखता है. इस चोरी ने पुलिस ऑफिस की सुरक्षा को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है और सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है. क्योंकि यहां एसपी सहित कई डीएसपी स्तर के पदाधिकारी बैठते है. इंस्पेक्टर से लेकर एसआई व एएसआई की तैनाती है. बाहर से लेकर अंदर तक सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात हैं. इतना ही नहीं इसी ऑफिस से पूरे जिले की पुलिसिंग संचालित होती है और पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं.कहते हैं थानाध्यक्ष
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस ऑफिस के हिंदी शाखा में कार्यरत महिला सिपाही ने मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत की है. थाने में इंट्री कर मोबाइल ढूढ़ने का काम शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
