शरारती तत्वों ने जमकर मचाया उत्पात, आधे घंटे तक युवक की करते रहे पिटाई

खड़गपुर थाना क्षेत्र के यूको बैंक के समीप शुक्रवार को शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और लगभग आधे घंटे तक तक युवक की जमकर पिटाई करते रहे.

By ANAND KUMAR | August 29, 2025 8:04 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के यूको बैंक के समीप शुक्रवार को शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और लगभग आधे घंटे तक तक युवक की जमकर पिटाई करते रहे. इस दौरान क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील रहा. वहीं घटना का वीडियो बना रहे युवकों का मोबाइल तोड़ दिया और उसकी भी पिटाई की. शरारती तत्वों के इस करतूत से व्यवसायी भी खासे परेशान हैं. बताया जाता है कि शरारती तत्वों ने एक युवक को घेर कर लाठी-डंडे एवं लात-घूंसे से जमकर पिटाई की. पीट रहे युवक को बचाने आए उनके साथियों के साथ भी मारपीट की गयी. इतना ही नहीं इस घटनाक्रम वीडियो बना रहे छात्र और युवाओं का भी शरारती तत्वों ने मोबाइल छीन कर तोड़ दिया और उसके साथ भी मारपीट किया. इस दौरान आसपास के सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे और शरारती तत्वों का उत्पात लगभग आधे घंटे तक चलता रहा. इस बीच खड़गपुर पुलिस की गश्ती दल कहीं नजर नहीं आयी. काफी देर बाद खड़गपुर के डायल 112 की टीम पहुंची. लेकिन तबतक शरारती तत्व भाग चुके थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है