रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा लाउडस्पीकर, पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

कासिम बाजार थाना और मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 19, 2025 8:16 PM

शांति और सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा मनाने को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

मुंगेर/जमालपुर. कासिम बाजार थाना और मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें सदर अनुमंडलाधिकारी कुमार अभिषेक व सदर पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने भाग लिया. पूजा समिति और केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति ने अपनी समस्याओं को रखा, जबकि अधिकारी ने उसके समाधान का आश्वासन दिया.

कासिम बाजार थाना में शांति समिति की बैठक में एसडीओ व एसडीपीओ ने पूजा को लेकर जारी सरकारी निर्देशों के बारे में जानकारी दिया. सदस्यों को बताया कि डीजे के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के बजाने पर रोक है. पूजा समिति को लाइसेंस लेना, सदस्यों को ड्रेस कोड में लागू करने, बिजली कनेक्शन लेने, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था रखने के बारे में बताया. साथ ही बताया कि पूजा समिति को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. सदस्यों ने जर्जर सड़क सहित अन्य समस्याओं को रखा. अधिकारी द्वय ने उसके समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप सहित अन्य मौजूद थे.

वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की मांग पर लिया जायेगा उचित निर्णय

इधर जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला आयोजित शांति समिति की बैठक में पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि जमालपुर स्टूडियो के निकट बड़े वाहनों के आने-जाने से सड़क जाम या नाले का स्लैब टूट जाता है. विसर्जन शोभायात्रा के दौरान ट्रालियों के गुजरने से ऐसा हादसा ना हो, इसके लिए वहां पर व्यवस्था की जाए. इसके अलावा स्टेशन चौक से लेकर कारखाना गेट संख्या क्षेत्र की जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की भी मांग की गयी, जबकि सदर बाजार क्षेत्र में जगह-जगह वाई-फाई वायर के जाल को नियंत्रित करने की मांग की, ताकि विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान वाई-फाई के इन तारों से परेशानी न हो. अधिकारियों ने विसर्जन समिति से कहा कि सभी पूजा समिति को पूजा पंडाल में अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरा लगाना है. सदर एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया के पुलिस बल की तैनाती पर्याप्त रहेंगी. इस दौरान पुलिस गश्ती तेज रहेगी. पहली पूजा से विसर्जन तक शहर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की भी मांग पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इस संबंध उचित निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति अपने-अपने कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र जारी करेंगे और पूजा पंडाल में ही वहां के कार्यकर्ता श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे. मौके पर जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति जमालपुर के अध्यक्ष सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है