तारापुर : धनतेरस पर गुलजार रहा बाजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी

धनतेरस पर शनिवार को तारापुर बाजार गुलजार रहा. सुबह से देर रात तक लोगों ने अपने-अपने जरूरत के समान की जमकर खरीदारी की

By AMIT JHA | October 18, 2025 10:54 PM

तारापुर धनतेरस पर शनिवार को तारापुर बाजार गुलजार रहा. सुबह से देर रात तक लोगों ने अपने-अपने जरूरत के समान की जमकर खरीदारी की. धनतेरस को लेकर आभूषण व वाहनों की बिक्री जोरों पर रही. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में 3 से 4 करोड़ रुपये के ब्रिकी का अनुमान लगाया गया. धनतेरस को लेकर शनिवार को बाइक व टोटो वाहनों की बिक्री से करोड़ों का कारोबार हुआ. इसके अलावा गहने, कपड़े, बर्तन,इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की लोगों ने बंपर खरीददारी किया. दोपहर बाद शुभ मुहूर्त आते ही धीरे- धीरे बढ़ते भीड़ से दुकानदारों में अच्छे कारोबार होने की उम्मीद बढ़ने लगी. देर संध्या तक लोग अपने पसंद का समान की खरीदारी करने में व्यस्त रहे. धनतेरस को लेकर सुबह से ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें तैयार कर ली. दोपहर बाद ही बाजार में भीड़ बढ़ने लगी. समानों की खरीदारी करने को लेकर बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई. धनतेरस पर झाडू की खरीदारी को शुभ माना जाता है. जिसे लेकर महिलाएं झाडू खरीदने में भी व्यस्त रही. इधर सोनो, चांदी के आभूषणों का कारोबार भी जमकर हुआ. कुछ एक दुकानों में तो लोगों को आभूषण खरीदने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा था. बाजार मे उमड़ी भीड़ की वजह से तारापुर के शहीद चौक, खड़गपुर रोड तारापुर सुल्तानगंज रोड में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है