दुर्गा पूजा में शहर की मुख्य सड़कों का नहीं होगा निर्माण, टूटी सड़कें माता के भक्तों को करेंगी परेशान

वर्षों से जर्जर सड़क का दंश झेल रहे मुंगेर शहरवासियों को काफी प्रयास के बाद मुंगेर शहर की तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 19, 2025 5:41 PM

नवरात्रि शुरू होने में बचा है मात्र दो दिन, नंगे पांव पूजा करने वाले भक्तों की बढ़ेगी परेशानी

पथ निर्माण विभाग ने कहा- पूजा के पहले सड़क बनना मुश्किल, भक्तों को नहीं हो परेशानी, सड़कों को किया जायेगा मोटरेबल

मुंगेर. वर्षों से जर्जर सड़क का दंश झेल रहे मुंगेर शहरवासियों को काफी प्रयास के बाद मुंगेर शहर की तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया. इन सड़कों की प्रमुखता को देखते हुए जिलाधिकारी तक ने दुर्गा पूजा से पहले सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए कई बार निर्देश दिया, जबकि नवरात्र शुरू होने में मात्र दो दिन शेष बचा है, लेकिन सड़कों का निर्माण तो दूर तीनों सड़क गड्ढों में तब्दील है. विभाग की मानें तो पूजा से पहले सड़क का निर्माण तो नहीं हो पायेंगा, लेकिन भक्तों को परेशानी ना हो, इसलिए सड़कों को चलने लायक बनाने के लिए इसे मोटरेबल किया जायेगा. जिससे स्पष्ट है कि नंगे पांव माता चंडिका, बड़ी दुर्गा महारानी और अन्य दुर्गा मंदिरों में पूजा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

करोड़ों की लागत से किया जाना है तीन सड़कों का निर्माण

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि नगर निगम कार्यालय से पीएनबी चौक, बेकापुर होते हुए शास्त्री चौक रिफ्यूजी कॉलोनी तक के सड़क का निर्माण कार्य लगभग 2.73 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. जबकि कोर्णाक मोड़ से अंबे चौक, शाहजुबेर रोड, दिलीप बाबू धर्मशाला, मुंगेर स्टेशन रिफ्यूजी कॉलोनी से शास्त्री चौक तक सड़क का निर्माण 3.25 करोड़ और वासुदेवपुर चौराहा से प्रसिद्ध शक्ति पीठ चंडिका स्थान तक और किला परिसर की सड़कों का निर्माण कार्य 37 करोड़ से कराया जा रहा है. प्रभात खबर की टीम ने शुक्रवार को जब तीनों सड़कों का निरीक्षण किया, तो देखा कि सड़क तो उखाड़ दिया गया है, लेकिन अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. सड़कों की स्थिति देखकर लगता है कि दुर्गा पूजा से पहले क्या, दुर्गा पूजा के बाद भी सड़कों का निर्माण नहीं हो पायेगा.

माता के भक्तों का नंगे पांव चलना होगा दूभर

तीनों प्रमुख सड़क काफी खतरनाक बन गयी है, जिसके कारण इस दुर्गा पूजा में माता के भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विदित हो कि गंगा स्नान कर जल भर कर सुबह सबेरे श्रद्धालु माता चंडी की पूजा करने जाते हैं. जिसमें अधिकांश महिला-पुरुष श्रद्धालु नंगे पांव जाते हैं, जिनको काफी परेशानी होगी. इतना ही नहीं रिफ्यूजी कॉलोनी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती है. लेकिन उस सड़क की हालत बद से बदतर है. इस बार शारदीय नवरात्र में माता दुर्गा भक्तों को पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही प्रतिमा विसर्जन में भी पूजा समितियों को परेशानियों उठानी पड़ सकती है. विदित हो कि मुंगेर में माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा भव्य होती है. जिसमें मुंगेर जिले के ही नहीं, बल्कि लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय तक से श्रद्धालु मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा देखने आते है. लेकिन सड़कों की जो स्थिति है और अगर बारिश हो जाती है, तो श्रद्धालुओं और पूजा समिति दोनों को काफी परेशानी होगी.

पूजा से पहले तीनों सड़कों को किया जायेगा मोटरेबल

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि बारिश के कारण सड़क निर्माण में विलंब हुआ है. पूजा के पहले सड़क का निर्माण कार्य संपन्न करना मुश्किल है. इसलिए तीनों सड़कों को जीएसबी डाल कर मोटरेबल किया जायेगा, ताकि माता के भक्तों को चंडिका स्थान जाने अथवा निर्माणाधीन सड़कों से होकर विभिन्न दुर्गा मंदिर जाने में कोई परेशानी हो. उन्होंने बताया कि वासुदेवपुर मोड़ से चंडिका स्थान तक बनने वाली सड़क को मोटरेबल करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. पूजा से पहले तीनों सड़कों को मोटरेबल कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है