मास्टर ट्रेनरों को उनके कर्त्तव्यों व उत्तरदायित्वों से कराया अवगत
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को संग्राहालय सभागार में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यलशाला का आयोजन किया गया
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण मुंगेर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को संग्राहालय सभागार में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यलशाला का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मोके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी कमल किशोर मुख्य रूप से मौजूद थे. राज्य स्तरीय प्रशिक्षक द्वारा मास्टर ट्रेनरों को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनके कर्त्तव्यों व उत्तरदायित्वों से उन्हें अवगत कराया गया. साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप रिपोर्टिंग व्यवस्था, निगरानी अन्य कार्य प्रणालियों की जानकारी प्रदान की गयी. ताकि चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जा सके. डीएम ने कहा कि जैसा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी है. इसलिए आप सभी मास्टर ट्रेनरों को सभी जरूरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि आप सभी प्रशिक्षित हो कर चुनाव प्रक्रिया के ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को बीयूसीयू एवं वीवी पैट से संबंधित उचित प्रशिक्षण दें सके. जिससे कि मतदान एवं मतगणना के दिन किसी भी तरह कि कोई परेशानी न हो. इसलिए आप सभी इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें तथा सभी आवश्यक जानकारी को अपने नोटबुक में लिख लें. उन्होंने राज्य स्तरीय प्रशिक्षक को भी सभी मास्टर ट्रेनर को गहनता पूर्वक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
