तारापुर विधानसभा में एनडीए की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे लोजपा आर के नेता : मिथिलेश

तारापुर में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से लोजपा आर के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा आने वाले चुनाव में घटक दल के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी क्षमता से कार्य करेगी

By ANAND KUMAR | September 12, 2025 10:28 PM

तारापुर.

तारापुर में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से लोजपा आर के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा आने वाले चुनाव में घटक दल के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी क्षमता से कार्य करेगी. परंतु एनडीए के किसी बैठक में तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि गुरुवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में एनडीए के पांच घटक दलों के बारे में बताया गया. लेकिन मुख्य मंच से लेकर सभी जगहों पर क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती का फोटो नहीं लगाया गया. इस कृत्य को उसने अपमानित करने जैसा बताया. उन्होंने कहा कि यह ज्ञात होना चाहिए की अरुण भारती सिर्फ इस क्षेत्र के सांसद ही नहीं है बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र जमुई लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. ऐसे में घटक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनका फोटो नहीं लगाना वह ओछी मानसिकता का द्योतक है. हम इससे अपमानित महसूस करते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि हम लोग पार्टी अनुशासन से बंधे हुए हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर लोजपा आर का एक-एक कार्यकर्ता जहां हमारा प्रत्याशी नहीं भी है वहां घटक दल के प्रत्याशी को जीताने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे. परंतु इस तरह की बैठक में हमारे नेता का अपमान हो, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है