संघर्षशील नेता थे दिवंगत नरेश सिंह यादव, खलेगी उनकी कमी

नरेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By BIRENDRA KUMAR SING | November 16, 2025 6:55 PM

मुंगेर किला क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक के सभागार में रविवार को प्रमंडलीय संघर्ष मोर्चा मुंगेर के संरक्षक सह राजद के वरिष्ठ नेता दिवंगत नरेश सिंह यादव के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रमंडलीय संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजद नेता विनय कुमार सुमन ने की. संचालन मोर्चा के सह संयोजक मो शकील अहमद ने की. उपस्थित लोगों ने स्व नरेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि नरेश यादव छात्र जीवन से हीं न सिर्फ मुंगेर बल्कि बिहार भर में एक संघर्षशील नेता के रूप में बेहतर संगठन कर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए थे. मुंगेर प्रमंडल के विकास के लिए किये जा रहे संघर्ष एवं आंदोलन के एक मज़बूत पुरोधा की कमी हमेशा महसूस होते रहेगी. उनका जाना न सिर्फ मुंगेर बल्कि हमलोगों के लिए व्यक्तिगत क्षति के समान है, जिसकी भारपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. उनके मार्गदर्शन में किये गये आंदोलन के परिणाम स्वरूप ही आज मुंगेर को विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की यहां स्थापना हुई. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, पूर्व राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह, राजद के युवा नेता सह प्रदेश सचिव गजेन्द्र कु हिमांशु, अशोक रजक, मंटू शर्मा, शंकर दास, राजेश रमण, डॉ बबीता भारती, अशरफी यादव, आदर्श राजा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है