मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जदयू ने की मंत्रणा

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जदयू ने की मंत्रणा

By ANAND KUMAR | August 6, 2025 10:59 PM

तारापुर. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक तारापुर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह ने की. बैठक में विधानसभा क्षेत्र के जदयू के बीएलए टू, पंचायत अध्यक्ष, तारापुर विधानसभा के प्रखंड अध्यक्षों की उपस्थिति में मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण एक लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की अहम प्रक्रिया है. जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार मिल सकेयुवा वर्ग, विशेषकर वे लोग जो 01 जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष के हो चुके हैं, वे फॉर्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं. जिनका नाम मतदाता सूची में पहले से हैं, लेकिन किसी प्रकार की त्रुटि है, वे फॉर्म आठ के माध्यम से सुधार कर सकते हैं. जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन या बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के सत्यापन होने के बाद इपिक जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है