जमालपुरवासियों को मिलेगी विवाह भवन की सौगात, नप बोर्ड की बैठक में तय होगा किराया

जमालपुरवासियों को मिलेगी विवाह भवन की सौगात, नप बोर्ड की बैठक में तय होगा किराया

By ANAND KUMAR | August 20, 2025 12:31 AM

जमालपुर. नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. नगर परिषद प्रबंधन ने जमालपुर-मुंगेर रोड पर स्थित अरगरा की जमीन पर विवाह भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. जिसका शीघ्र ही मुख्य पार्षद पार्वती देवी उद्घाटन करेंगी और जमालपुरवासियों को सौंपेगी, यह भवन रॉयल पैलेस के नाम से जाना जायेगा जो पूरी तरह वातानुकूलित होगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नगर परिषद का रॉयल पैलेस

नगर परिषद द्वारा शहर में पहले विवाह भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इस विवाह भवन का नाम रॉयल पैलेस रखा गया है. रॉयल पैलेस जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर बड़ी दरियापुर के निकट सड़क के पूरब की ओर बनाया गया है. यह तीन मंजिला बिल्डिंग है. इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर अस्थाई रैन बसेरा का संचालन किया जाता था. ग्राउंड फ्लोर को रिजर्व रखा गया है. जबकि फर्स्ट फ्लोर पर एक बड़ा हॉल, दो कमरे, शौचालय व बाथरूम की व्यवस्था दी गई है. इस हाॅल के पश्चिम की तरफ शानदार मंच का निर्माण किया गया है. सेकंड फ्लोर पर भी एक छोटा हाॅल बनाया गया है. इसके साथ ही किचन की भी व्यवस्था की गई है. बताया गया कि इस विवाह भवन में एक साथ लगभग 200 आदमी शामिल हो सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह की रॉयल पैलेस के सभी कैमरे और हाॅल वातानुकूलित रहेंगे.

शादी-विवाह या अन्य फंक्शन पार्टी के लिए उपयोगी होगा रॉयल पैलेस

फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर बने रॉयल पैलेस का उपयोग शहरवासी शादी-विवाह या अन्य फंक्शन के लिए कर सकेंगे. हालांकि अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है. लेकिन बताया गया है कि नगर परिषद बोर्ड द्वारा रॉयल पैलेस का किराया तय किया जाएगा. शहर में वैसे तो आधा दर्जन से अधिक विवाह भवन है. परंतु ऐसा पहली बार हो रहा है जब नगर परिषद प्रबंधन द्वारा शुल्क आधारित सार्वजनिक उपयोग के लिए शानदार विवाह भवन का निर्माण कराया गया है. उम्मीद है कि शहरवासियों को कम शुल्क पर यहां बेहतर सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि नगर परिषद एक अन्य विवाह भवन के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है.

कहती है मुख्य पार्षद

मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने बताया कि जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग के बगल में नगर परिषद द्वारा अरगरा की जमीन पर विवाह भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. जल्द ही इसका उद्घाटन कर शहरवासियों को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है