आइआरसीटीसी शीघ्र निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर यात्रियों के लिए खोलेगी भोजनालय
मालदा रेल मंडल के अतिमहत्वपूर्ण जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच वर्षों से फूड प्लाजा बंद पड़ा हुआ है.
जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द मिलने लगेगी खानपान की सुविधा
जमालपुर. मालदा रेल मंडल के अतिमहत्वपूर्ण जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच वर्षों से फूड प्लाजा बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में एक अच्छी खबर यह आई है कि फूड प्लाजा को दोबारा आरंभ करने के लिए जल्द ही आइआरसीटीसी द्वारा फूड प्लाजा संचालन के लिए निविदा निकाली जाएगी. समझा जाता है कि वर्ष के अंत तक जमालपुर स्टेशन पर फूड प्लाजा प्रारंभ हो जायेगा और यात्रियों को खाने की सुविधा मिलने लगेगी.पांच वर्ष से बंद पड़े फूड प्लाजा खोलने के लिए निकलेगी निविदा
जानकारी के अनुसार, जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के बगल में फूड प्लाजा का संचालन होता था. फूड प्लाजा के संवेदक की अवधि पूर्ण होने पर इसे बंद कर दिया गया. इसके बाद उसमें रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट स्थापित कर दिया गया. अब रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट जूबली वेल चौक के निकट बनाया गया है और वह स्थान खाली पड़ा हुआ है. अब इसी परिसर में एक बार फिर से फूड प्लाजा खोलना की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. वर्तमान में स्थिति यह है कि जमालपुर स्टेशन से प्रतिदिन हजारों रेल यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में यदि रेल यात्री की ट्रेन लेट हो जाती है तो यात्रियों को खान-पान के लिए स्टेशन के बाहर होटल का सहारा लेना पड़ता है. क्योंकि जमालपुर स्टेशन पर स्नेक्स, कोल्ड ड्रिंक और बिस्किट का स्टॉल तो है. परंतु खाने के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं है. आइआरसीटीसी की निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही जमालपुर स्टेशन पर यात्रियों को भोजन की सुविधा मिलने लगेगी.कहते हैं अधिकारी
कॉमर्शियल विभाग के सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि फूड प्लाजा खोलने के लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है और उसे जगह की मापी भी कर ली गयी है. जिसकी रिपोर्ट आइआरसीटीसी को भेजी गयी है. जल्द ही आइआरसीटीसी द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
