जेआरएस कॉलेज में 17 व 18 नवंबर को होगा इंटर कॉलेज योग व वॉलीबॉल टूर्नामेंट
इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 1 हजार रुपए प्रवेश शुल्क लिया जाएगा.
मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 का इंटर कॉलेज योगा (पुरुष एवं महिला) तथा वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) टूर्नामेंट 17 और 18 नवंबर को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में आयोजित किया जाएगा. जिसे लेकर कॉलेज प्रबंधन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट को लेकर सभी कॉलेजों के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य और खेल परिषद सचिवों से आग्रह किया है कि वे अपने कॉलेज टीमों की प्रविष्टियां निर्धारित तिथि तक उपलब्ध करायें. इसके लिये संबंधित कॉलेज अपनी प्रविष्टियां कॉलेज के ई-मेल या कॉलेज कार्यालय में भेज सकते हैं. उन्होंने बताया कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 1 हजार रुपए प्रवेश शुल्क लिया जाएगा. जबकि ऑफिशिएटिंग शुल्क 1500 रुपए प्रति मैच निर्धारित किया गया है. विरोध दर्ज करने की स्थिति में 1 हजार रुपए का शुल्क देना होगा. प्रत्येक टीम के साथ एक फैकल्टी सदस्य या पीटीआई टीम मैनेजर के रूप होंगे. जो खिलाड़ियों की पात्रता संबंधित सभी दस्तावेज चार प्रतियों में प्राचार्य के हस्ताक्षर व मुहर सहित प्रस्तुत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
