चुनाव के लिए अधिग्रहित कॉलेजों को ऑनलाइन कक्षा संचालन का निर्देश
एमयू के कई कॉलेजों का अधिग्रहण आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया है
मुंगेर.
एमयू के कई कॉलेजों का अधिग्रहण आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा अपने चुनाव अधिग्रहण वाले कॉलेज सहित अन्य चरणों के चुनाव के दौरान अधिग्रहण होने वाले कॉलेजों को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कई कॉलेजों का अधिग्रहण किया गया है. जिससे वहां कक्षा संचालन संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में महाविद्यालय अधिग्रहण की स्थिति में ऑनलाइन कक्षा का संचालन करेंगे. साथ ही ऑनलाइन कक्षा संचालन का रूटिन तथा रिर्पोट विश्वविद्यालय के मॉनिटरिंग सेल को भेजेंगे.आज से विश्वविद्यालय व कॉलेजों में अवकाश
मुंगेर.
दीपावली व छठ पूजा को लेकर एमयू मुख्यालय और उसके सभी कॉलेजों में शनिवार के बाद अवकाश घोषित कर दिया गया है. जिसमें दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा को लेकर विश्वविद्यालय 20 से 28 अक्तूबर तक बंद रहेंगे. जबकि क्षतिपूर्ति अवकाश के तहत 29 अक्तूबर को विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जिसके बाद 30 अक्तूबर से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
