दुर्गा पूजा में शिविर आयोजित करेगा भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ

दुर्गा पूजा में शिविर आयोजित करेगा भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ

By BIRENDRA KUMAR SING | September 10, 2025 11:59 PM

मुंगेर. भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, जिला शाखा की बैठक बुधवार को बड़ी बाजार में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ रामलखन यादव ने की. संयोजन जिला उपसचिव संजीव कुमार तथा संचालन राव वीरेंद्र सिंह रंजन ने किया. वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक समाज के उस वर्ग से जुड़े हैं. जो सबसे अंतिम पायदान पर खड़े हैं. ऐसे लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. उनका उद्देश्य केवल उपचार देना ही नहीं है, बल्कि जनजागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा और ग्रामीण समुदाय की भलाई सुनिश्चित करना भी है. खड़गपुर शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि बैठक केवल आयोजन की रूपरेखा तय करने का अवसर नहीं है, बल्कि सामूहिक समर्पण, सहयोग और सेवा भाव को सुदृढ़ करने का माध्यम भी है. संगठन की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. इस दौरान संघ के आगामी जिला वार्षिक सम्मेलन 2026 (प्रथम तिमाही) तथा दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इसके बाद जिला सचिव एफए साबरी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया. मौके पर रामानुजन कुमार, पंकज कुमार, मुरारी, बीरेंद्र कुमार, शोभा शरण, कन्हैया कुमार, मो. सोहेल, वरुण दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है