सबों के प्रयास से ही 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

राष्ट्रीय कर्मयोगी योजना की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

By BIRENDRA KUMAR SING | November 22, 2025 10:37 PM

जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन से सटे कंबाइंड क्रू लॉबी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी योजना की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गयी. इस कार्यशाला में रेल कर्मियों को 2047 तक भारत को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जानकारी उपलब्ध करायी गयी. लोको कार्यालय जमालपुर के ऑफिस सुपरिटेंडेंट प्रह्लाद कुमार मुख्य प्रशिक्षक और ट्रेन मैनेजर राकेश रंजन ने काउंसलर की संयुक्त रूप से भूमिका निभायी. उन्होंने ओपन लाइन के रेल कर्मियों को इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी. रेल कर्मियों को बताया गया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही राष्ट्रीय कर्मयोगी योजना के तहत भारतवर्ष को आगामी 2047 तक विकसित देश बनाने का जो लक्ष्य है उसे कैसे पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ रेल कर्मियों के लिए ही सीमित नहीं है, बल्कि इस योजना में देश के सभी नागरिकों को शामिल होना है. इस योजना के तहत अपने कर्तव्य और अधिकार के निर्वहन को विशेष रूप से जानना होगा. भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए देश के हर नागरिकों और कर्मचारी को समवेत रूप से प्रयास करना होगा. प्रशिक्षक ने बताया कि डिजिटल युग में हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करना होगा. सबों के प्रयास से ही 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज कुमार, केके गुप्ता, अजीत कुमार, सुशील कुमार, नीरज कुमार और मनीष कुमार सहित ओपन लाइन के कई कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है