शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत अंतर्गत भगवत साह टोला में शुक्रवार की देर संध्या शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गयी
जमालपुर जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत अंतर्गत भगवत साह टोला में शुक्रवार की देर संध्या शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गयी. जिसमें घर में रखा लाखों का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार भागवत साह टोला निवासी सदानंद कुमार के मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इससे मकान के कमरे में रखे गए 35,000 नगद राशि सहित पांच बोरा गेहूं, पांच बोरा चावल, टीवी, अलमारी, पलंग, कुर्सी सहित घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया. सदानंद कुमार ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है. शनिवार को घर में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. जो पूरे मकान में फैल गई. आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया, परंतु जबतक पड़ोसी और घर वाले मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तबतक आग में भयंकर रूप ले लिया. किसी तरह काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, परंतु आग की चपेट में आने से घर में रखे गए लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. उसने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
