पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधि के पति की उपस्थिति पर तीखी बहस
प्रखंड कार्यालय के समीप दुग्ध उत्पादन केंद्र में सोमवार को हुई पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही
असरगंज.
प्रखंड कार्यालय के समीप दुग्ध उत्पादन केंद्र में सोमवार को हुई पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में जनप्रतिनिधियों के बदले उसके पति व रिश्तेदारों की उपस्थिति से मामला तूल पकड़ लिया और अधिकारियों व प्रतिनिधियों में तीखी बहस व नोंकझोंक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार ने की. जबकि बीडीओ तान्या, सीओ उमेश शर्मा, बीपीआरओ अमित कुमार, बीसीओ गौतम पटेल एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परवेज अख्तर मुख्य रूप से मौजूद थे.पंचायतवार एसएफसी गोदाम से अनाज वितरण करने का उठा मामला
पंचायत समिति की बैठक मकबा पंचायत के मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने बीसीओ सह एमओ लोकेश कुमार पर पंचायतवार एसएफसी गोदाम से अनाज वितरण करने का मामला उठाया. इस पर एमओ ने कहा कि समिति की बैठक में डीलर या पैक्स का सम्मिलित होना और प्रश्न करना बैठक का उल्लंघन है. आप एमओ कार्यालय में आकर इसकी जानकारी लें. इसी बात को लेकर दोनों में काफी देर तक तीखी बहस शुरू हो गई और उपस्थित अधिकारियों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ.
पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्र बंद होने का उठा मामला
इधर, समिति सदस्य उदय पासवान ने कृषि समन्वयक मुरारी कुमार पर क्षेत्र का भ्रमण नहीं करने एवं गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया. साथ ही बाढ़ क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने की मांग की. नंदकिशोर यादव ने दुल्हर गांव में 2008 में स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्वीकृति के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं होने का मामला प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष रखा. साथी ही प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र बंद रहने के संबंध में जानकारी ली. सदस्यों ने विद्युत विभाग के कर्मी एवं अधिकारी समस्या आने पर अनुकूल व्यवहार नहीं करते हैं. शोभा कुमारी ने पंचायत अंतर्गत छोटी कोरियन गांव में डेढ़ साल से वार्ड नंबर 9 में नल-जल योजना जमीन मालिक द्वारा बाधित करने का मामला उठाया. इस मामले में बीपीआरओ ने कहा कि संबंधित वार्ड के ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं सदस्य चंदन कुमार सिंह ने शौचालय की राशि भुगतान नहीं होने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
