छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का किया गया वितरण
आस्था के महापर्व छठ पर लायंस क्लब मुंगेर सिटी द्वारा शनिवार को कष्टहरणी घाट के समीप शिविर लगाकर व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
मुंगेर. आस्था के महापर्व छठ पर लायंस क्लब मुंगेर सिटी द्वारा शनिवार को कष्टहरणी घाट के समीप शिविर लगाकर व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. जिसका नेतृत्व क्लब अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक कर रहे थे. जहां उनके साथ यातायात पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन भी मौजूद थे. अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में लगभग 500 छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि बांटना हमारी संस्कृति रही है और हम जो भी चीज बांटते हैं, वह कई गुना बढ़कर हमारे जीवन को अक्षादित करती है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी अपनी बांटने के संस्कृति का अनुपालन करना, छठ व्रतियों का आशीर्वाद पाना, उनसे मिले आशीर्वाद की शक्ति से अपने जीवन को संवारना, समाज में यथासंभव अपनी हिस्सेदारी निभाना था. छठ पर्व हमें एकजुटता की सीख देता है, इसलिए जरूरी है सामर्थवान आगे बढ़कर अपने समाज के लोगों की मदद करें. मौके पर डॉ संतलाल, अरविंद, शुभांकर झा, हेमंत कुमार सिंह, अनुरंजन कुमार उर्फ ललन ठाकुर, विनीत कुमार गुप्ता, संजय कुमार जालान, प्रदीप कुमार वर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार, उषा ठाकुर, सुनील कुमार गुप्ता, अशोक कुमार कंधवे, देव प्रकाश, रवि कुमार, रामाशीष, उपेंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
