मारपीट व बंधक बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, मुखिया सहित पांच नामजद

पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन को बंधक बनाने के मामले में टेटियाबंबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 28, 2025 8:36 PM

मुंगेर. पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन को बंधक बनाने के मामले में टेटियाबंबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें नौनाजी पंचायत के मुखिया सुरेश यादव सहित पांच लोगों को नामजद किया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने किया. इधर इसको लेकर प्रखंड व पंचायत की राजनीति तेज हो गयी है. बताया जाता है कि पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन ने थाना में दिये आवेदन कहा कि वह पंचायत के काम छाता गया था. तभी नौनाजी पंचायत के मुखिया सुरेश यादव, उसके सहयोगी महेश यादव, मनीष यादव, चंदन यादव एवं नीरज यादव ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद मुखिया उसे अपने छाता गांव स्थित घर पर ले गये और बंधक बनाकर चार घंटे रखा. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गयी, जबकि 80 मनरेगा के योजनाओं पर हस्ताक्षर करवा लिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि एई विकास कुमार, तकनीकी सहायक अर्जुन कुमार के आने के बाद उनके पहल पर मुखिया सहित उनके सहयोगी ने उसे मुक्त किया. टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुखिया सहित उसके पांच सहयोगी को नामजद किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है