जिले के चयनित 458 किसानों को मिलेगा अनुदानित दर पर कृषि यंत्र

स्वीकृति पत्र की वैद्यता 21 दिनों की निर्धारित है. सभी चयनित किसान इसी बीच यंत्र का क्रय करेंगे.

By BIRENDRA KUMAR SING | November 20, 2025 6:04 PM

मुंगेर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज की अध्यक्षता में कृषि विभाग की बैठक बुलाई गयी. जिसमें कृषि यांत्रिकरण योजना में प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों पर लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया. जिन्हें कृषि यांत्रिकरण खरीद पर अनुदान दिया जायेगा. बैठक में बताया गया कि ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का लाॅटरी के माध्यम से कृषकों का चयन कृषि यांत्रिकरण योजना के अनुदान के लाभ के लिए कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी किसान भाईयों का चयन किया गय है. उन्हें यथाशीघ्र चिह्नत कर अनुदान उपलब्ध करा दें. ताकि अनुदान की राशि का उपयोग कर यंत्र क्रय कर सकें और उसे अपने कृषि कार्य में उपयोग कर बेहतर कृषि कर अपने अनाजों की पैदावार में वृद्धि कर सकें तथा एक समृद्ध किसान की श्रेणी में आ सकें. कृषि विभाग की ओर से बताया गया कि जिले में सामान्य श्रेणी से 378, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 48, एससी से 31 एवं एसटी से 1 कुल 458 किसानों को चयन हुआ है. जिन्हें स्वीकृति पत्र वितरित किया जाना है. स्वीकृति पत्र की वैद्यता 21 दिनों की निर्धारित है. सभी चयनित किसान इसी बीच यंत्र का क्रय करेंगे. निर्धारित दिन के अंदर यंत्र क्रय नहीं करने पर इसकी वैद्यता स्वतः हीं समाप्त हो जायेगी. साथ ही कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए डीएलईसी के माध्यम से आवेदनों का चयन कर लॉटरी के माध्यम से चार कृषकों का चयन किया गया एवं इसकी वैद्यता 25 दिनों की निर्धारित की गयी है. चयनित किसानों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपना स्वीकृति पत्र कृषि कार्यालय से शीघ्र प्राप्त कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है