खेत में घास काटने गये किसान की बिजली के करेंट से मौत

जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर बहियार में शनिवार को घास काटने आये किसान की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गयी.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 20, 2025 8:29 PM

जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर बहियार में शनिवार को घास काटने आये किसान की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गयी. जिसकी पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरू दियारा निवासी 50 वर्षीय किशोर यादव के रूप में हुई. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर जमालपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरू दियारा निवासी किसान किशोर यादव शनिवार को मवेशियों के लिए घास काटने के लिए जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-24 वलीपुर बहियार गया. किसान जब खेत में घास काटने पहुंचा तो वह बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र रोहित कुमार ने लिखित आवेदन पर थाना में यूडी केश दर्ज किया गया है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि उसके पिता शनिवार की सुबह 6 बजे घास काटने के लिए वलीपुर बहियार गये थे. जहां उन्होंने वलीपुर वार्ड संख्या-20 निवासी अशोक राय से उसका खेत घास के लिए लिया हुआ था. अशोक राय के खेत में ही बिजली का तार था. जिसकी चपेट में जाकर उसके पिता की मौत हो गयी. आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा दिये गये आवेदन पर यूडी केश दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है