पोर्टल पर नियमित डाटा अपलोड नहीं करने पर 30 सीएचओ व एएनएम से स्पष्टीकरण

जिले में संचालित 180 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों की समीक्षा

By AMIT JHA | October 16, 2025 6:25 PM

मुंगेर

जिले में संचालित 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ एवं एएनएम से नियमित रूप से पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किये जाने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके लिये संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सभी संबंधित सीएचओ व एएनएम से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जिले में संचालित 180 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों की समीक्षा बीते दिनों सिविल सर्जन द्वारा की गयी थी. जिसमें पाया गया था कि 30 एचडब्लूसी के सीएचओ और एएनएम द्वारा नियमित रूप से पोर्टल पर एएनसी, एनसीडी स्क्रीनिंग, रि-स्क्रीनिंग, वाइटल जांच आदि से संबंधित डाटा को अपलोड नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण ही एनसीडी स्क्रीनिंग व रि-स्क्रीनिंग के राज्य औसत 36 प्रतिशत की अपेक्षा जिले का औसत 32 प्रतिशत ही है. साथ ही नियमित रूप से डाटा अपलोड नहीं होने के कारण राज्य स्तर पर जिले का रैकिंग प्रभावित हो रहा है. जिसे लेकर नियमित रूप से डाटा अपलोड नहीं करने वाले 30 एचडब्लूसी के सीएचओ व एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

इन एचडब्लूसी के सीएचओ व एएनएम से मांगा गया है स्पष्टीकरण

असरगंज

एचडब्लूसी बैजलपुर, मकवा, सजुआ, चोरगांव, कोरियन, मासूमगंज, पंनसांय, जलालाबादबरियारपुर – एचडब्लूसी बरियारपुर बस्ती, हरिणमार, नीरपुर

धरहरा – एचडब्लूसी बंगलवा, बरमसिया, छर्रापट्टी, दरियापुर, गोविंदपुर, ईटवा

जमालपुर – एचडब्लूसी बाहाचौकी, महमदपुर, सिंधिया, यूपीएचसी केशोपुर

हवेली खड़गपुर – एचडब्लूसी बिहवे, मंझगांय, शिवपुर लौगांय

मुंगेर सदर – एचडब्लूसी नया टोला भगत चौकी, यूपीएचसी चुरंबा

संग्रामपुर – एपीएचसी पथघागड़, रामपुर, धनकुंडा

तारापुर – एचडब्लूसी लौना पसारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है