उत्पाद थाना पुलिस पर ऑटो चालक को पीटने का आरोप, पीड़ित पहुंचा अस्पताल

शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक निवासी सत्तो मंडल इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 20, 2025 6:50 PM

पिटाई का आरोप लगाने वाला ऑटो चालक शराब मामले में पहले भी जा चुका है जेल

मुंगेर. शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक निवासी सत्तो मंडल इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जिसके शरीर के कई हिस्सों पर पिटाई के निशान थे. उसने उत्पाद थाना पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया, जबकि उत्पाद थाना पुलिस ने पिटाई से इंकार करते हुए कहा कि वह घोरघट पुल के समीप उत्पाद पुलिस को धक्का देकर ऑटो सहित भाग गया था. हालांकि घायल युवक पहले भी शराब मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.

नहीं मिली शराब, तो सभी ने मिलकर पीटा

सदर अस्पताल में इलाजरत सत्तो मंडल ने बताया कि वह ऑटो चलाता है. मुंगेर, भागलपुर, सुल्तानगंज तक वह भाड़े पर ऑटो लेकर जाता है. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे वह भागलपुर से अपने ही एक ग्रामीण सवारी के साथ मनियारचक घर लौट रहा था. इसी दौरान घोरघट पुल के समीप मुंगेर उत्पाद विभाग की टीम ने उसके ऑटो को रोका. ऑटो की तलाशी के क्रम में कुछ नहीं मिला तो उत्पाद थाना पुलिस के जवानों ने पूछताछ के नाम पर खूब टॉर्चर किया और बुरी तरह से पिटाई की. उसने अपने शरीर के पिछले हिस्सों को खोल कर दिखाया. जो पिटाई से नीला, काला व लाल हो गया था, जबकि शरीर पर भी जख्म के निशान थे. उसने बताया कि बेरहमी से पिटाई के बाद उनलोगों ने मुझे छोड़ दिया. किसी तरह दर्द से कराहते हुए देर रात घर पहुंचा. सुबह में परिजन उठा कर उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले गये. उसने कहा कि इसकी शिकायत एसपी से करेंगे. हालांकि आधे घंटे के बाद वह अस्पताल से निकल गया था.

उत्पाद पुलिस ने पिटाई से किया इंकार, कहा – वह करता है शराब तस्करी

उत्पाद थाना मुंगेर के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी सत्तो मंडल भागलपुर से भारी मात्रा में शराब लेकर घोरघट के रास्ते आने वाला है. तत्काल टीम को छापेमारी के लिए घोरघट पुल पर भेजा गया. घंटों इंतजार के बाद रात करीब 10 बजे वह ऑटो से मुंगेर की तरफ आ रहा था. जब उत्पाद पुलिस के जवान ने ऑटो रोकने का प्रयास किया तो पुलिस जवानों को धक्का देकर ऑटो लेकर वह भाग निकला. काफी दूर तक उसका टीम ने पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. धक्के में एक उत्पाद पुलिस भी घायल हो गया है. उन्होंने पिटाई से सीधे तौर पर इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सत्तो मंडल शराब तस्कर है और उत्पाद थाना पुलिस ने अप्रैल 2025 में भी उसे 20.256 लीटर विदेशी शराब के साथ मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. उसके खिलाफ संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत 2022 में मुफस्सिल थाना में भी मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है